
आजमगढ़ के देवगांव थाना के श्रीकान्तपुर के पास गोसाई की बाजार की तरफ मार्ग पर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र के साथ पुलिस टीम ने रविवार को तड़के घेराबंदी कर दी। सूचना थी कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत गोवध के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मोटरसाइकिल द्वारा गोसाई की बाजार से देवगाँव की आ रहा है जिसके पास असलहा भी है। जैसे ही तेज गति से 01 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त मोटर साइकिल सवार पुलिस बल को देखकर बरसेरवा की तरफ भागा। पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ा कर गिर गया और फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी। अभियुक्त को गिरफ्त में लेकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाश की पहचान शाहिद उर्फ करिया पुत्र खिस्सू उर्फ फिरोज निवासी मोहम्मदपुर भीटीया थाना गम्भीरपुर के रूप में की गयी। घायल बदमाश के पास से 01 देशी तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त ने पुलिस के सामने अपना व अपने गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा और प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी