आजमगढ़ निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहराइच में सड़क हादसे में घायल अपने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, शव का कराया गया पोस्टमार्टम

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी राजेश यादव 24 वर्ष पुत्र महेंद्र यादव की बहराइच जिला में एक सड़क हादसे में 2 जुलाई को घायल होने के बाद इलाज के दौरान लखनऊ में मंगलवार को मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को गांव पर ले आए। जहां पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार राजेश यादव किसी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता था और प्राइवेट बैंकों में कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर लोड करने के लिए लखनऊ से बहराइच गया था। बहराइच में ही किसी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। बाइक चला रहा राजेश का मित्र जौनपुर निवासी विनय तिवारी बाल बाल बच गया लेकिन राजेश को गंभीर चोट आई। राजेश को बहराइच में ही स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद उसको बहराइच जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बहराइच जिला अस्पताल में भी उसका इलाज चला। वहां से उसको हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसके बाद उसको लखनऊ में निजी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस पूरी कवायद में राजेश ने अपने घर वालों को सूचना नहीं दी और अपने सहकर्मियों की बदौलत इलाज कराता रहा। 25 जुलाई को लखनऊ में उसकी हालत में सुधार होने के बाद डॉक्टर ने डिस्चार्ज किया। जिसके बाद वह घर न आकर फिर बहराइच चला गया। वहां भी कमरे पर जाकर वह अपना इलाज करता रहा। एक बार फिर हालत बिगड़ने पर 5 अगस्त को उसके मित्र उसको लखनऊ में निजी अस्पताल में ले गए। इसके बाद हालत गंभीर होने पर मित्रों ने मंगलवार को उसके घर पर सूचना दी। परिजन जब लखनऊ अस्पताल पहुंचे तब कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर आ गए। सुनते हैं परिजन ने क्या जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *