आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाने पर 15 दिसंबर को उमेश कुमार मौर्य पुत्र भुइधर मौर्य निवासी भगत पुर थाना अतरौलिया द्वारा तहरीर दी गई थी कि विपक्षी हरेंद्र प्रजापति पुत्र स्व धनेश्वर, श्रीनाथ प्रजापति पुत्र स्व धनेश्वर, आशू पुत्र श्रीनाथ निवासी ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया द्वारा अचानक लाठी डंडे धारदार हथियार से जाने से मारने की नियत से हमला कर दिए। मारने पीटने के साथ साथ गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में तीन लोगो के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया। उक्त मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक सन्तोष कुमार द्वारा संपादित की जा रही थी। तभी आज मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित आरोपियों को घर पर देखा गया है। उप निरीक्षक सन्तोष कुमार व मय हमराह द्वारा घेरा बंदी करके तीनो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछे जाने पर तीनो आरोपियों ने अपना नाम हरेंद्र प्रजापति पुत्र स्व धनेश्वर उम्र 45 वर्ष, श्रीनाथ प्रजापति पुत्र स्व धनेश्वर उम्र 47 वर्ष, आशू प्रजापति पुत्र श्रीनाथ प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी गण भगत पुर थाना अतरौलिया बताया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।