
आजमगढ़। जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई ग्राम सभा अंतर्गत तरछा निवासी कक्षा 6 के छात्र मनीष यादव की मंगलवार सुबह 5:30 बजे पानी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा छठ पूजा के दौरान गांव के सैयद बाबा की पोखरी में स्नान करते समय हुआ। अपनी बुआ की छठ पूजा के लिए गया मनीष अन्य साथियों के साथ डुबकी लगाने के बाद गहरे पानी में चला गया। कुछ देर बाद जब वह ऊपर नहीं आया तो किनारे छठ पूजा देख रहे लोगों ने पोखरी में खोजबीन शुरू किया। थोड़ी देर बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। पिता लालजीत यादव दिल्ली में पेंटिंग का काम करते हैं। जबकि माता गीता यादव भी मायके गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची माता का करुण क्रंदन देख सभी की आंखें नम हो जा रही थी। थोड़ी देर में जहानागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराए जाने के अनुरोध पर पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया। दाह संस्कार मगई नदी स्थित गड़िहवा घाट पर हुआ। मुखाग्नि बड़े भाई आनंद यादव ने दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।
