
आजमगढ़: रविवार की रात लगभग दो बजे दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगांव निवासी नियाज अहमद उर्फ़ पप्पू पुत्र निसार अहमद की कुशलगांव बाजार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने कुशलगांव दीदारगंज मार्ग के पश्चिम दिशा में स्थित शालू वस्त्रालय में भीषण आग लग जाने के कारण दुकान में रखा गया लगभग चालीस लाख की साड़ी, रेडीमेड,गद्दा,रजाई,ऊनी कम्बल सहित अन्य सामान धू धू कर जलता देख किसी की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने दुकानदार नियाज अहमद को फोन से सूचना दिया कि आप की दुकान में आग लगी हुई है सूचना पाते ही दुकानदार मौके पर पहुंच कर देखा तो दुकान धू धू कर जल रही है। पुलिस की सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की गाड़ी पहुंची तथा शोर सराबा सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया। पीड़ित ने इस विषय में दीदारगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
