आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा के समीप रोड के किनारे लगे विद्युत पोल से शनिवार की रात में करीब साढ़े नौ बजे बाइक टकरा गई। घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों के शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर काजी निवासी करीब 32 वर्षीय संजय पुत्र श्रवण और उनके साथ उनका पड़ोसी करीब 22 वर्षीय चंदन पुत्र कल्पनाथ मोटरसाइकिल से सनबीम स्कूल में हो रहे एनुअल फंक्शन को देखने के लिए गए थे। स्कूल में संजय का पुत्री पढ़ती है। कार्यक्रम को देखकर रात में वापस अपने घर गंगापुर काजी जा रहे थे कि फरिहा चौक के पास रोड के हद में लगे विद्युत पोल से उनकी बाइक टकरा गई जिससे ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अगल-बगल के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। परिजनों का कहना है कि मौके पर ही मौत हो चुकी थी लेकिन फिर भी जीवित रहने की संभावना को लेकर चौकी इंचार्ज सौरभ त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। संजय चौहान कुवैत रहता था। कुछ दिन पहले घर आया हुआ था। संजय चौहान के पास दो लड़की और एक लड़का है। वहीं पर चंदन अभी अविवाहित था जिसकी शादी नहीं हुई थी।