
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर में पोल्ट्री फार्म पर मैजिक गाड़ी चलाने वाले युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक 22 वर्षीय प्रिंस पाठक पुत्र राजनाथ पाठक निवासी ग्राम अरया थाना निजामाबाद है। मृतक के पिता राजनाथ पाठक व मृतक की बहन ने मामले में एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि विगत लगभग डेढ़ माह से प्रिंस पाठक किशुनदासपुर स्थित शिवम राय के पोल्ट्री फार्म पर रहकर देखभाल करता था और मैजिक गाड़ी चलाता था। एक दिन पूर्व दिन में शिवम राय के भाई सत्यम राय द्वारा मोबाइल पर घर पर सूचना दी गई थी कि प्रिंस पाठक की तबीयत अत्यधिक खराब है। जिसको एंबुलेंस के माध्यम से मंडलीय जिला चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। जब परिवार के लोग करीब तीन बजे मंडलीय जिला चिकित्सालय पहुंचे तो प्रिंस पाठक अस्पताल परिसर के बाहर स्ट्रेचर पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। मामले में मृतक की बहन ने आरोप लगाया कि घटना से एक दिन पूर्व रात में प्रिंस ने घर पर कॉल कर कहा था कि उसके साथ मारपीट हुई है। फिर सुबह कहा कि हवेली पर है शाम तक आ जाएगा। पीड़ित पिता ने मामले में दो डॉक्टरों की टीम के माध्यम से पोस्टमार्टम कराने और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराने की गुहार एसपी से लगाई है। सुनते हैं पीड़ित परिजन ने क्या जानकारी दी।