आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर बाज़ार के पास बरईपुर में मशरुम उद्योग की छावनी में रहस्यमय ढंग से अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। आग लगने से 9 मशरूम प्लांट की मंडई जलकर राख हो गयी। जिसमें मशरूम का उत्पादन शुरू हो गया था। जिसमें 80 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। मजदूर अपने लंच करने के लिए बाहर निकले थे कि अचानक अज्ञात कारणों के वजह से आग मशरुम उद्योग के पूर्वी और उत्तरी किनारे से आग लग गई जिसमें मशरुम उद्योग के मैटेरियल , भुसा,खाद,10 चौकी, 15 से अधिक मोबाइल एवं अन्य सामान उसी में थे जो जलकर राख हो गए जब तक फायर ब्रिगेड आता तब तक आग ने उग्र रुद्र रूप धारण कर सातों मंडंई जलकर राख हो गए । मशरूम उद्योग के प्रोपराइटर रवि सिंह ने बताया 25 लाख से अधिक के सामानो की क्षति हो गयी है संजोग अच्छा था कि काम करने वाले मजदूर उस समय बाहर लंच कर रहे थे जिसके बावजूद भी करीब लगभग सात लोग झूलस गए कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।