माननीय न्यायालय के आदेश व उ0 प्र0 शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से स्थापित लाउडस्पीकरों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का मानकों के अनुसार प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के तहत धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित कर जनपद में 153 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराकर मानक के अनुसार कराया गया व 06 लाउडस्पीकर सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए। धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकरों की मानक के अनुसार ध्वनि रखने हेतु हिदायत दी गई।