पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, लोगों की एक्सप्रेसवे पर ही जुट गई भीड़

Uncategorized

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय : जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मऊ से लखनऊ जा रही एक डस्टर कार में अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे थाना कंधरापुर क्षेत्र के दुल्लापार गांव के पास किलोमीटर-237 पर हुई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को तुरंत एक्सप्रेसवे के किनारे रोक दिया और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि कार में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में आग का गोला बन गई। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और रास्ता कुछ देर तक प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे सपा नेता लालजीत क्रांतिकारी ने बताया कि लगभग एक घंटे तक हालात ऐसे ही बने रहे, लेकिन न तो यूपीडा का कोई अधिकारी और न ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इससे आसपास के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर तत्काल राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *