SP, ASP, CO, SO की मौजूदगी में नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी थाना- का नवनियुक्त प्रभारी उपनिरीक्षक ने किया शुभारम्भ, महिला शिकायतों पर स्वतंत्र काम करेगी चौकी, होगी FIR दर्ज थाना का मिलेगा सहयोग

Blog
Spread the love

सोमवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी अनन्त चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा व थाना प्रभारी मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार की उपस्थिति में थाना मुबारकपुर में स्थित नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी नवनियुक्त महिला उ0नि0 अंकिता शुक्ला द्वारा नवनिर्मित महिला पुलिस चौकी के भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त चौकी सम्पूर्ण थाना क्षेत्र मे महिला सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध मे कार्यवाही किये जाने हेतु आज से संचालित होगी। यह चौकी थाना मुबारकपुर परिसर मे ही निर्मित है।
उक्त महिला पुलिस चौकी के भवन मे कार्यालय, आरक्षीगण के रहने हेतु बैरिक, चौकी प्रभारी कक्ष, शौचालय, महिला लॉकअप आदि है। महिला पुलिस चौकी के संचालन से थाना क्षेत्र की महिलाओं की समस्या निवारण व अपराध नियंत्रण में सकारात्मक सुधार सुनिश्चित होगा। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि यह पुलिस चौकी स्वतंत्र रुप से काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *