कारोबार में पार्टनर पर धोखाधड़ी करके 20 लाख रुपये हड़पने के आरोप पर एक के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में कारोबार में पार्टनर ने धोखाधड़ी करके 20 लाख रुपये हड़प लिए। शहर कोतवाली पुलिस रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जाफरपुर निवासी अतुल कुमार यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसने 2020 में शहर कोतवाली के मड़या जयराम निवासी जितेंद्र कुमार निषाद के साथ मिल कर महराजगंज में ट्रैक्टर एजेंसी ली। एजेंसी खोलने में कुल एक करोड़ रुपये का निवेश था, जिसमें 61 लाख रुपये उसने लगाया। पार्टनशिप में यह भी तय हुआ कि अकाउंट का सारा काम सहयोगी जितेंद्र निषाद देखेगा। 2020 से 2022 तक ट्रैक्टर एजेंसी चली। इस दौरान कुल 14 करोड़ रुपये के 208 ट्रैक्टर बिके। वहीं लगभग 60 लाख के अन्य सामान भी बेचे गए। जितेंद्र ने धोखाधड़ी कर पैसा एजेंसी के अकाउंट में जमा न करके खुद के खाते में जमा कर लिया। हिसाब मांगने पर फर्जी ब्योरा उपलब्ध करा देता था। 2022 में एजेंसी बंद हो गई और जितेंद्र का लगभग 20 लाख रुपये हड़प कर बैठ गया। पीड़ित ने जांच कर विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की। तहरीर के आधार पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

धोखाधडी के मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज

जाफरपुर निवासी अतुल यादव की तहरीर पर दर्ज़ हुआ मुकदमा

20 लाख रुपए हड़पने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *