मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र समेत जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक की तरफ से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि सड़क पर हादसों में कमी आए और मृतकों की संख्या में भी कमी आ सके। इसी क्रम में चलाये गये अभियान में देवगांव, गंभीरपुर, तहबरपुर बरदह थाना क्षेत्र समेत जनपद के कुल 113 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुल 1913 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी चलाने, मानक से तेज रफ्तार से वाहन चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 468 वाहनों का चालान तो वहीं दो वाहनों को सीज किया गया।