![](https://abckhabar.in/wp-content/uploads/2023/12/Screenshot_2023-12-19-23-05-21-87_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-1024x588.jpg)
मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी अधीक्षक सोमेश रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में शिविर लगाकर क्षेत्रीय लोगो की जांच के उपरांत निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैंप में क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डाक्टर सुमित कुमार सिंह डा सौरभ कुमार डा नेहा यादव द्वारा स्थानीय लोगो को सलाह परामर्श देते हुए जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया गया। शिविर में करीब 150 क्षेत्रीय लोगो ने मौजूद डाक्टर से सलाह लेते हुए निशुल्क दवा ली। इस दौरान डा आरडी यादव डा अमिता कौशिक डा नागेंद्र यादव डा अजहर फार्मासिस्ट राधेश्याम रामबदन मधुकर पंकज कुमार गौरव सिंह अनिल पंकज समेत ग्राम प्रधान मुन्नालाल अभिषेक मिश्रा सर्वेश दीक्षित सूरज तिवारी समेत अन्य लोग रहे।