
आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा 153 पुडिया (7.65 ग्राम) हेरोईन (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 07 लाख रूपये) व 1,35,820 रूपये नकद के साथ 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार गया है। 29 अगस्त की रात्रि को थाना सरायमीर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पवईलाडपुर के मकान में एक महिला व एक व्यक्ति दरवाजा के पीछे एक स्टील के डिब्बे में पुडिया लेकर बैठे है, दरवाजा खटखाने पर एक व्यक्ति दीवार फांदकर भाग गया। महिला प्रमिला यादव पत्नी श्रवण यादव निवासी पवईलाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से 153 पुडिया (7.65 ग्राम ) हेरोईन व 1,35,820 (एक लाख पैंतीस हजार आठ सौ बीस रुपये ) बरामद किया गया। उक्त महिला को पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता ने पूछताछ में बताया कि अभियुक्ता का लड़का हेरोइन लाकर अभियुक्ता देता है, जिसे अभियुक्ता पुड़िया बनाकर अपने पास रख लेती है। अभियुक्ता अपने घर का दरवाजा हमेशा बन्द करके रखती है, किसी भी ग्राहक को हेरोइन लेना होता है तो दरवाजे के पास मुक्की से पैसा लेकर हेरोइन बेच देती है।