
आजमगढ़: 4 नवंबर को वादी विपिन पुत्र स्व0 स्वामीनाथ निवासी ग्राम हदिसा दयालपुर द्वारा थाना बरदह पर सूचना दी गई कि 08.00 बजे रात्रि में गांव के प्रभु राजभर, विशाल राजभर, धर्मेन्द्र राजभर एवं अन्य साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डण्डे से वादी व उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। धारा 109/115(2)/351(3)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया। उ0नि0 धर्मदेव यादव द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्रिवेणी मोड़ से अभियुक्तगण प्रभु राजभर पुत्र शंकर, विशाल राजभर पुत्र प्रभु, और धर्मेन्द्र राजभर पुत्र करिया, निवासीगण ग्राम हदिसा दयालपुर थाना बरदह को गिरफ्तार किया गया।
