
आजमगढ़: थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 17 अक्टूबर को ग्राम अमुवारी थाना जीयनपुर क्षेत्र में वादी जैकी कुमार पुत्र स्व. हरेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम दिलशादपुर, थाना जीयनपुर से ₹1,20,000/- की लूट की घटना घटित हुई थी। धारा 304(2) BNS बनाम अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। तीन टीमों का गठन किया गया। अभियुक्त विशाल यादव पुत्र राधेश्याम यादव, निवासी ग्राम शेखमौली करतारपुर, थाना जीयनपुर को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथियों इन्द्रेश पुत्र बालकिशुन, निवासी भुवना बुजुर्ग, थाना जीयनपुर, सत्यम उर्फ सत्या पुत्र संतोष यादव, निवासी पराशखाड़, थाना मोहम्मदाबाद, जनपद मऊ के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्त विशाल यादव की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा शेखमौली करतारपुर स्थित पीपल वाले बाबा स्थान के पीछे बने एक कोठरी से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .12 बोर, एक जिन्दा कारतूस 9MM बोर, लूट के ₹29,500/- नगद व एक बिना नम्बर की काली स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि जैकी कुमार प्रतिदिन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कंजरा दिलशादपुर से नकदी लेकर अपने जनसेवा केन्द्र, भुवना बाजार जाता है, जिसकी रेकी कर हम तीनों ने मिलकर सुनसान वाली जगह पर लूट की योजना बनाई। दिनांक 17.10.2025 को हम तीनों ने मिलकर जैकी कुमार की मोटरसाइकिल रुकवाकर तमंचे के बल पर बैग में रखे रुपये लूट लिए और फरार हो गये।
