आजमगढ़ में 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, अम्बेडकरनगर और कन्नौज के निवासी तस्करों से 1.4 किलो गांजा, 2 तमंचे कारतूस बरामद

Uncategorized

आजमगढ़: थाना सिधारी पुलिस द्वारा अवैध गांजा एवं अवैध असलहा के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी मूसेपुर, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बेलइसा पुल रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से अरविन्द बहेलिया पुत्र हरनाम सिंह, निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जनपद कन्नौज (उम्र लगभग 30 वर्ष), पंकज निषाद पुत्र मनीराम, निवासी कुर्चा, थाना बेवाना, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र लगभग 35 वर्ष) और संजीव बहेलिया उर्फ सुल्ली पुत्र हरनाम सिंह, निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जनपद कन्नौज (उम्र लगभग 23 वर्ष) को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1.438 किलोग्राम गांजा, 02 अवैध तमंचा .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, ₹850 नकद बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *