आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर जी तिराहे के पास जायसवाल कुंज के सामने बीती रात करीब दो बजे तेज धमाका होने से आसपास के लोग सहम उठे। लोग अपने घरों से बाहर निकले तो नजारा देख अवाक रह गए। सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी तिराहे के पास स्थित जायसवाल कुंज के सामने आसपास ही दो कार खड़ी थीं। वह धू धू कर जल रहीं थीं। इसके अलावा थोड़ी दूर एक दुकान में आग लगी थी। हालांकि दुकान वाली आग तेज नहीं थी। स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा के भाई और उनके किराएदार की दो कारें आग की लपटों में घिरने की लोगों की सूचना के बाद मौके पर दमकल पहुंचा और आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुट गई। आग किन कारणों से लगी इस बात की अभी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना की तहकीकात की जा रही है।
इस बाबत थानाध्यक्ष सिधारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा तहरीर दी गई है आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज मंगवाई गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।