आज़मगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव की रहने वाली महिला ने यूनियन बैंक फूलपुर शाखा के प्रबंधक और फील्ड अफसर पर बिना उसकी जानकारी के उसके नाम से पांच लाख का लोन पास कराकर रुपया दूसरे के खाते में भेजकर निकालने का आरोप लगाते हुए फुलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। महिला ने बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फूलपुर के गोबरहा गांव निवासी विनीता पाण्डेय पत्नी लक्ष्मीकांत पांडेय ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी कि उसका बैंक खाता यूबीआई शाखा फूलपुर में है। बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर की मिली भगत से 5 लाख रुपये का फर्जी लोन उसके नाम से कर दिया गया है। इसमें उसका फोटो और हस्ताक्षर नहीं है। बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर 16 जनवरी को मेरे घर आकर 5 लाख के लोन की बात कहकर हस्ताक्षर कराने की कोशिश किए। जबकि मैंने लोन लिया ही नहीं है । वही शशिचंद चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर का कहना है कि मामला संज्ञान में है। महिला द्वारा तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।