महिला के साथ लोन के नाम पर पांच लाख की ठगी, बैंक मैनेजर व फील्ड ऑफिसर के खिलाफ फुलपुर कोतवाली में दी तहरीर

Blog
Spread the love

आज़मगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के गोबरहा गांव की रहने वाली महिला ने यूनियन बैंक फूलपुर शाखा के प्रबंधक और फील्ड अफसर पर बिना उसकी जानकारी के उसके नाम से पांच लाख का लोन पास कराकर रुपया दूसरे के खाते में भेजकर निकालने का आरोप लगाते हुए फुलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। महिला ने बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फूलपुर के गोबरहा गांव निवासी विनीता पाण्डेय पत्नी लक्ष्मीकांत पांडेय ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी कि उसका बैंक खाता यूबीआई शाखा फूलपुर में है। बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर की मिली भगत से 5 लाख रुपये का फर्जी लोन उसके नाम से कर दिया गया है। इसमें उसका फोटो और हस्ताक्षर नहीं है। बैंक प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर 16 जनवरी को मेरे घर आकर 5 लाख के लोन की बात कहकर हस्ताक्षर कराने की कोशिश किए। जबकि मैंने लोन लिया ही नहीं है । वही शशिचंद चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फूलपुर का कहना है कि मामला संज्ञान में है। महिला द्वारा तहरीर दी गयी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *