विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय के साथ ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध : जनपद के ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलरियागंज के प्रांगण में सोमवार को प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि रूद्रप्रकाश राय मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज एवं ग्राम प्रधान सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय तथा ग्राम प्रधान विजय यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर तथा दीप प्रज्वलित करके मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश राय तथा खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी तथा एसआरपी के द्वारा अंग वस्त्रम व बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सिंह ने किया। प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आजमगढ़ जनपद शिक्षा व्यवस्था के मामले में आठवें नंबर पर आ गया है जो कि पहले कहीं नामो निशान नहीं हुआ करता था। यह कहीं न कहीं शिक्षक और शिक्षिकाओं के मेहनत का नतीजा है ।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रमेश यादव ने कहा की इसी तरह से शिक्षक शिक्षिकाएं मेहनत करती रहे तो हमारा जनपद प्रदेश में पहले स्थान पर होगा और हम लोगों के द्वारा जो भी मदद होगी हर संभव करने को तैयार है। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कौन सा कारण है कि अभिभावक अपने बच्चों को प्राइमरी स्कूल की अपेक्षा प्राइवेट स्कूल में क्यों कराना चाहते हैं। केवल गरीब तपकों के बच्चे ही प्राइमरी विद्यालय में जाते हैं यह विचार करने का विषय है और अभिभावकों से सामंजस बनाकर अध्यापकों और अध्यापिकाओं को और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सभी लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य रखें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामबदन यादव एसआरजी, करुणेश पांडे, संजय सिंह, अनिल श्रीवास्तव, महेंद्र पुरी, केदार वर्मा, योगेंद्र यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, निधि राय,शैलेश यादव, शशांक आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *