

आपरेशन क्लीन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के नेतृत्व में बरामद अवैध गांजा, हीरोइन, स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थ को नष्ट कराया गया। विनष्टीकरण के तहत मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थो, स्वापक औषधियों, मन:प्रभावी पदार्थो के निस्तारण की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 31 जनवरी को जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के 23 थानों पर अवैध मादक पदार्थो से संबंधित पंजीकृत कुल 152 अभियोगों से सम्बंधित अवैध गांजा,हीरोइन, स्मैक, डायजापाम व अन्य मादक पदार्थ कुल 5716.7507 किग्रा जिसकी अनुमानित कीमत 05 करोड़ 18 लाख 56 हजार 206 रुपये का विनष्टिकरण मानक के अनुसार मेसर्स सिलिकॉन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, भादो, माहुल, मार्टीनगंज थाना क्षेत्र दीदारगंज जनपद आजमगढ़ में स्थित उद्योग में स्थापित/संचालित इंसीनिरेटर/ब्वायलर के माध्यम से कराया गया। जिसका मौके पर फोटो विडियोग्राफी किया गया।