
आजमगढ़: 5 नवंबर को थाना मुबारकपुर पर पीड़िता के भाई द्वारा तहरीर दी गई कि 4 नवंबर को ग्राम नीबी खुर्द निवासी धर्मवीर निषाद पुत्र बिहारी निषाद द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गई। इस संबंध में थाना मुबारकपुर पर धारा 64(1) बीएनएस बनाम धर्मवीर निषाद पुत्र बिहारी निषाद निवासी ग्राम नीबी खुर्द, थाना मुबारकपुर, पंजीकृत किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नीबी खुर्द अंडरपास से वांछित अभियुक्त धर्मवीर निषाद पुत्र बिहारी निषाद 23 वर्ष को हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
