दी मार्बल पैलेस के नए शोरुम का हुआ शुभारंभ, उच्च गुणवत्ता, नवीन डिजाइन की टाइल्स व सेनेटरी वेयर की विशाल शृंखला

Blog
Spread the love

सिविल लाइन आजमगढ़ में स्थित दी मार्बल पैलेस जो ब्रांडेड व उच्च गुणवत्ता एवं नवीन डिजाइन की टाइल्स एवं सेनेटरी वेयर की विशाल शृंखला के साथ विगत 28 वर्षों से आपकी सेवा में है के नवीन प्रतिष्ठान दी मार्बल पैलेस (निकट इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप) बेलेईसा का शुभारंभ आज दिनांक 3 फरवरी 2025 को प्रोपराइटर श्रेयांश अग्रवाल की पूज्यनीय दादी श्रीमती पुष्पा देवी अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया।अपने नए प्रतिष्ठान के बारे में दी मार्बल पैलेस बेलेईसा शाखा के प्रोपराइटर श्रेयांश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि लगातार लोगों को अपनी बेहतर सेवाएं देने के क्रम में इस शोरूम का शुभारंभ किया गया है हमारे यहां ब्रांडेड कंपनीयो SOMANY , NITCO,JOHNSON एवं KAJARIA टाइल्स की विस्तृत रेंज अलग-अलग डिजाइनों में आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध रहेगी
इस शुभारंभ के अवसर पर SOMANY टाइल्स के RM नवीन सिंह जी,ASM कृष्णा राय जी SOMANY GVT के RM अंशुल जी, ASM आनंद जी SOMANYसेनेटरी वेयर के स्टेट हेड राजेश जी,NITCO टाइल्स के AGM हिमाद्री जी,ASM अंकुर गुप्ता जी,JOHNSON टाइल्स के RM शादाब जी,ASM शिवेंद्र जी, Dy.M विकास जी व KAJARIA टाइल्स के AGM प्रशांत वर्मा जी,ASM राजेश बिसेन जी एवं शहर के गणमान्य नागरिक गण एवं सम्मानित व्यापारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *