


आज गुरुवार को हेमराज मीना पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा, 20वीं वाहिनी पी0ए0सी0, आजमगढ़ में संचालित हो रहे उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा में लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ कर निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।