

बुधवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय में ए आर टी सेंटर पर जिला क्षय रोग अधिकारी आजमगढ़ की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ व प्रमुख अधीक्षक मण्डलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ के निर्देश पर दूसरे दिन भी सामाजिक जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही दो दिवसीय कैंप का समापन हो गया। इस दौरान एन ए सी पी -5 में नाइनटी फाइव, नाइनटी फाइव व नाइनटी फाइव गोल को अचीव करने के लिए सभी को जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा एच0आई0वी0 एक्ट 2017 के बारे में तथा एल0डब्ल्यू0एस0 की डी0आर0पी0 के द्वारा एचआईवी हेल्प लाइन नम्बर-1097 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। लोगों को एचआईवी से डरने की जरूरत नहीं होने की बात कही गई और इससे ग्रसित होने पर बेहतर तरीके से इलाज कराने की सलाह दी गई। सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इसके लिए तमाम योजनाएं जो चलाई जा रही है उसको लेकर जानकारी दी गई। वहीं अपने परिवार और समाज के साथ कैसे सामंजस बनाना है। इसको लेकर विशेषज्ञों की राय साझा की गई।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में ए आर टी सेंटर पर कार्यक्रम
दो दिवसीय सामाजिक जागरूकता कैम्प का हुआ समापन
एचआईवी हेल्पलाइन नम्बर 1097 के बारे में दी जानकारी दी