
आजमगढ़: 7 नवंबर को वादिनी पूजा राजभर पुत्री राजबिहारी राजभर निवासी रघुवर गौरा, थाना अतरौलिया, द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गई कि दीवाल उठाने के विवाद को लेकर अभियुक्तों शिवशंकर राजभर पुत्र राजबिहारी राजभर, अभिषेक राजभर पुत्र शिवशंकर राजभर, निवासीगण रघुवर गौरा, थाना अतरौलिया ने वादिनी के भाई पीयूष राजभर को गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से प्रहार किया। धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मण्डोही मोड़ के पास से अभियुक्त शिवशंकर राजभर पुत्र राजबिहारी राजभर निवासी रघुवर गौरा, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
