
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली में उ0नि0 अमित कुमार वर्मा हमराह के साथ वांछित/ ईनामिया, चेकिंग संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति की तलाश हेतु रात्रि भ्रमण में थे। चुनहवा तिराहे पर मुखबिर ने सूचना दिया कि दो व्यक्ति एक प्रतिबंधित पशु को वध करने के लिये लेकर पैदल रौजासैफन पट्टी गांव की तरफ से खालिसपुर की खजूर वाली बाग की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को प्रतिबंधित पशु के साथ पकड़ लिया तथा दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति द्वारा अपना नाम आदिल पुत्र इश्तियाक निवासी कुरैशनगर, कस्बा जीयनपुर, थाना जीयनपुर उम्र 24 वर्ष बताया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया तथा फरार हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर बताया। पकड़े गये व्यक्ति आदिल उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 बनाम आदिल पुत्र इश्तियाक, रईस पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खालिसपुर थाना जीयनपुर व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आदिल व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम रईस पंजीकृत किया गया।
