




आजमगढ़ : बुधवार को हरिहरपुर संगीत एकेडमी में स्वर्गीय पंडित प्रमोद मिश्र की 19वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्मृतिसभा व विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर के बदलापुर सीट से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा रहे । जिनके कर कमलों द्वारा हरिहरपुर एकेडमी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में सर्वप्रथम स्वर्गीय प्रमोद मिश्र के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । स्वर्गीय प्रमोद मिश्र की याद में बने भव्य स्मृति द्वार का उद्घाटन किया। एकेडमी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हरिहरपुर संगीत घराना का नाम आज पूरे विश्व में है गूंज रहा है ।
विधायक एवं अन्य अतिथियों को हरिहरपुर घराना के पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । विधायक ने समस्त हरिहरपुर घराना कलाकारों को आगामी बदलापुर महोत्सव में आमंत्रित किया।
विधायक ने सभी से अपनी मातृभाषा के प्रयोग का आग्रह किया
विशिष्ट अथिति राजा संतोष मिश्रा ने घराना को सदैव अपने दिल में रहने की बात कही ।
इस अवसर पर समस्त हरिहरपुर ग्रामवासी तथा जनपद व आसपास के गणमान्य नागरिकगण समाजसेवी, कलाकार तथा राजनीतिक दलों के पदाधिकारिय गण की उपस्थिती रही। जिसमें भाजपा नेता अखिलेश मिश्र (गुड्डू) , राकेश सिंह, बसपा नेता पंडित अरुण पाठक , पंडित वेद बाबा, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर तिवारी PTI, विवेक पाण्डेय व समस्त टीम गांधीगीरी, लोक कलाकार गायक राजेश तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार राकेश तिवारी,कलाकार राजेश रंजन सपना आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक पाण्डेय ने किया ।