




आजमगढ़ : थाना रौनापार व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 गांजा (कीमत लगभग 70 लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त 01 मैजिक वाहन बरामद किया गया है। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुला गढवल बंधा पर स्थित कैंची मोड़ के पास से चेकिंग के दौरान संदिग्ध मैजिक वाहन को रोका गया तथा तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में गांजे को सरपत से छिपा कर लदा हुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी मे तलाशी ली गई तो वाहन मे 06 कुन्तल 19.25 कि0ग्रा0 अवैध गांजा पाया गया। वाहन चालक शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राय पुत्र रामबदन राय निवासी कुरूंगा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ को मौके से ही हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू राम उपरोक्त ने बताया कि मैं पहली बार असम प्रदेश से अपने मैजिक वाहन पर गांजा को लादकर छुपते-छुपाते आ रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया, उक्त गांजा को मैं अपने घर में ऱखकर वही से जनपद आजमगढ़ व मऊ में गांजा बेचने का कार्य करने वाला था ।