
आज़मगढ़। शहर कोतवाली के कोलबाजबहादुर में शनिवार को सरेशाम एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने चैन छीन ली। वारदात इतनी तेज़ी से हुई कि महिला कुछ समझ पाती, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली के गोकुल नगर सेक्टर-1 (कोलजबहादुर) निवासी 50 वर्षीय विजयी देवी पांडेय शनिवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित कोढ़िया बस्ती में मोरिंगा का पत्ता लेने गई थीं। पत्ता लेकर लौटते समय जैसे ही वे अपने घर के पास पहुँचीं, पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक आए, जिनमें से एक ने हेलमेट पहना हुआ था और दूसरा उसके पीछे बिना हेलमेट के बैठा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने अचानक झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चैन छीन ली और तेज रफ्तार में भाग निकले।
अचानक हुई इस वारदात से विजयी देवी अवाक रह गईं। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पीड़िता विजयी देवी पांडेय ने इस संबंध में कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।
