99 यू पी बटालियन एन सी सी के कैडेटों ने किया रक्तदान, DAV कॉलेज और बटालियन परिसर दोनों जगहों पर चला रक्तदान महादान का अभियान

Uncategorized

आज़मगढ़। राष्ट्रीय कैडेट कोर के वाराणसी ‘बी’ ग्रुप वाराणसी और उत्तर प्रदेश एन सी सी निदेशालय के निर्देशों के क्रम में 78वें एन सी सी दिवस के उपलक्ष्य में बटालियन से सम्बद्ध डी ए वी,शिब्ली,चंडेश्वर व अन्य कॉलेजों के कैडेटों ने सर्वप्रथम डी ए वी कॉलेज परिसर में,एच डी एफ सी बैंक के अशोक बनर्जी, मण्डलीय चिकित्सालय सदर के ब्लड बैंक के सहयोग से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्राचार्य प्रो0 प्रेम चंद्र यादव के निर्देश पर लेफ्टिनेंट डॉ0 पंकज सिंह ने एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से रक्तदान अभियान की व्यवस्था का सफल संचालन किया।प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कैडेटों व कतिपय अध्यापकों ने स्वेच्छा से 40 यूनिट रक्त का दान किया।
अपराह्न 3 बजे से सांय 5 बजे तक सावित्री बाई फुले राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित 99 यू पी बटालियन मुख्यालय पर एच डी एफ सी बैंक के प्रवीन सिंह के सौजन्य से, पुनः मण्डलीय चिकित्सालय की वैन में कमान अधिकारी कर्नल दिनेश शर्मा के नेतृत्व में जे सी ओ,एन सी ओ सूबेदार मेजर एन सी सी कैडेट्स और ए एन ओ ने 25 यूनिट रक्तदान कर इस महाभियान को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर,सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान, जे सी ओ विशाल अंशु थापा, अनिल कुमार मौर्या प्रभारी ब्लड बैंक,राजेन्द्र यादव कॉउंसिलेर,संगीता मौर्या एल टी,विवेक मौर्य, अमन दुबे,नीरज, खुशी,काजल व बड़ी संख्या में कैडेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *