
आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अनवरगंज के पास रविवार की रात लगभग 8:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो (रिक्शा) को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में सवार अनुष्का यादव (18 वर्ष) पुत्री भरत यादव निवासी धरसन, तथा राजू यादव (32 वर्ष) पुत्र रघुपति यादव निवासी अखईपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुरसती देवी उम्र लगभग 36 वर्ष निवासिनी धरसनओर एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची कंधरापुर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने अनुष्का यादव और राजू यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुरसती देवी और एक बच्ची का इलाज जारी है।
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
