




आजमगढ़ : दो व्यक्तियों के बीच गाली गलौज और मारपीट का वीडियो वायरल, एसपी सिटी ने इंस्पेक्टर कोतवाली को सौंपी जांच
आजमगढ़ शहर कोतवाली के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो व्यक्तियों के बीच विवाद शुरू हुआ पहले गाली गलौज शुरू हुई इसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ दोनों व्यक्ति एक दूसरे पर थप्पड़ मारते रहे। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई। किसी तरह से दोनों व्यक्ति अलग हुए। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट और गाली गलौज का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी जांच इंस्पेक्टर कोतवाली को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।