कलेक्ट्रेट व रैदोपुर समेत अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण व अन्य समस्या को लेकर एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त एवं राजस्व समेत अन्य ने भ्रमण कर लिया जायजा

Blog
Spread the love

News No 30

सदर तहसील

हैडलाइन:

Anchor: आजमगढ़ शहर में रोड पर व रोड के किनारे पटरी पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। लोगों को उसके प्रति चेतावनी भी दे रहे हैं। इसी क्रम में नव वर्ष के पहले दिन शाम को अधिकारियों का जत्था शहर की सड़कों पर निकल पड़ा। इस दौरान शहर के कलेक्ट्रेट से लेकर रैदोपुर क्षेत्र में अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी दी गई। साफ सफाई को लेकर भी हालत का जायजा लिया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, नगर पालिका के ईओ का प्रभार देख रहे मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सदर एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता समेत अधिकारीगण व उनकी टीम पैदल भ्रमण करती रही। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी। बता दें कि शहर में आए दिन अतिक्रमण को लेकर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को मिलती रहती है कई बार अधिकारी भी इस जाम में फंस जाते हैं।

Ticker

रैदोपुर समेत अन्य क्षेत्रों में अतिक्रमण व अन्य समस्या को लेकर अधिकारी सड़क पर उतरे

एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त राजस्व समेत अन्य ने भ्रमण कर लिया जायजा

सड़क व पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी गई चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *