जिले के 750 मस्जिदों और ईदगाहों में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज, सुरक्षा के रहे व्यापक प्रबंध, दी एक दूसरे को मुबारकबाद, सेवइयों, पकवानों का दौर शुरू

Blog
Spread the love

आजमगढ़ : जिले के ईदगाह में बड़े एहतराम के साथ ईद की नमाज पढ़ी गई। सुबह से ही बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह के मैदान में पहुंचे लगे जहां पर ईद की नमाज पढ़ी गई। शहर के बदरका ईदगाह में हुई ईद की नमाज में शामिल होने पहुंचे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी नमाजियों से मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।
इसके साथ ही सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी मौके पर पहुंचे थे। जिले में ईद के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारियां कर ली हैं। जिले में कहीं पर भी किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए इसको ध्यान में रखते हुए सिविल ड्रेस में और वर्दी में महिला और पुरूष पुलिसकर्मियों को मस्जिदों के आस-पास तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी। जिले में धर्मगुरूओं के साथ पहले ही बैठक कर ली गई थी।
आजमगढ़ शहर में मुख्य रूप से तीन जगह पर ईद की
नमाज अदा की जाती है जिनमें जमातुर्राशाद में ईद की नमाज़ सुबह 6:30 पर हुई। इसके साथ मस्जिद अबू बकर दलालघाट पर 6:45 पर और शहर ईदगाह पर 7:15 पर ईद की नमाज़ अदा की गई। रविवार की रात ईद का चांद दिखते ही बड़ी संख्या में ईद के त्यौहार का आस लगाए बैठे लोगों ने जमकर आतिशबाजी करके खुशियां मनाई।
जिले में ईद की नमाज 585 ईदगाह और मस्जिदों में पढ़ी जाती है। जिले में 249 ईदगाह और 336 मस्जिद हैं। ऐसे में चांद देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग त्यौहार की तैयारी में जुट गए । जिले में ईद की नमाज का सभी को इंतजार रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी।
एडीएम प्रशासन राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि जिले की 750 से अधिक मस्जिदों और ईदगाहों में शांतिपूर्ण ढंग से ईद की नमाज अदा की गई है। ईद को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *