
आजमगढ़ जनपद में एक बार फिर शादी समारोह के दौरान असलहा के प्रदर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक डीजे पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे।इसी में एक युवक के हाथ में तमंचा है। मामले में पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में ले लिया है। और इसकी जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को शाम को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें शादी समारोह में असलहा लेकर डांस किया जा रहा है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है कि यह कहां का है। फिलहाल यह रौनापार क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसलिए रौनापार इंस्पेक्टर से इस वीडियो की तहकीकात करने के लिए जांच कराई जा रही है।
शादी समारोह में डांस के दौरान तमंचा के प्रदर्शन के वीडियो का मामला
एसपी सिटी ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आने पर मामले की जांच की जा रही
रौनापार इंस्पेक्टर को सौंप गई है जांच