युवक की पीट कर हत्या करने वाले अभियुक्तों से मुठभेड़, एक आरोपी को पैर में लगी गोली, भर्ती, 3 अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, तमंचा कारतूस डंडा बाइक बरामद

Uncategorized

जनपद आजमगढ़ में थाना पवई पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त घायल व 02 अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल एवं आला-कत्ल डण्डा बरामद किया गया है। थाना पवई पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 310/25, धारा 103(1)/3(5) BNS से संबंधित हत्या के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्र मय पुलिस बल रात्रि गश्त चेकिंग में कस्बा पवई क्षेत्र में मौजूद थे। रात्रि गश्त के दौरान सूचना दी गई कि 13 नवंबर 2025 को ग्राम ओरिल–केवटाना में नरेन्द्र बिन्द की हत्या करने वाले अभियुक्त तीनों व्यक्ति एक काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ओरिल की ओर से सुम्हाडीह मार्ग की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद मोड़ पर घेराबंदी कर अवांछित तत्वों की प्रतीक्षा की गई। कुछ समय पश्चात एक काली पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन संदेहास्पद युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस द्वारा रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन उन्होंने भागने का प्रयास किया तथा मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। गिरने के उपरांत अभियुक्तों में से एक ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी फायर किया गया, जिसमें 01 अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल हो गया। अन्य 02 अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा सकुशल पकड़ लिया गया। घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार प्रदान कर सीएचसी पवई इलाज हेतु भेजा गया। नीरज पुत्र कमलेश उर्फ बैल, निवासी : ग्राम ओरिल केवटाना, थाना पवई, उम्र : लगभग 22 वर्ष के पैर में गोली लगी है। शिवशंकर उर्फ शंकर पुत्र रामआशीष उर्फ नग्गू, निवासी : ग्राम पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, उम्र : लगभग 21 वर्ष, सूरज उर्फ मंटू पुत्र रामटहल, निवासी : ग्राम ओरिल केवटाना, थाना पवई, उम्र : लगभग 19 वर्ष। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर , हम सभी मृतक नरेन्द्र विंद से आक्रोशित थे। दिनांक 13.11.2025 की भोर लगभग 04.30 बजे अभियुक्त नीरज ने अपने साथियों शिवशंकर उर्फ शंकर और सूरज उर्फ मंटू को बुलाकर खेत के पास चकरोड पर नरेन्द्र बिंद को रोककर डण्डों से बेरहमी से मारकर हत्या कर दी और मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डे (आला-कत्ल) बरामद किए गया।

  1. एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर
  2. एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
  3. एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर
  4. मोटरसाइकिल पल्सर, काला रंग – UP62 CL 4839
  5. तीन अदद डण्डे (आला-कत्ल)

विधिक कार्रवाई
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पवई पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए—

  1. मुकदमा अपराध संख्या 312/25, धारा 109(1) BNS एवं 3/25/27 A. Act थाना पवई जनपद आजमगढ़।
  2. पूर्व दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 310/25, धारा 103(1)/3(5) BNS थाना पवई जनपद आजमगढ़।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *