13 शस्त्र धारको के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, निलंबित, जनपद आजमगढ़ में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप, SSP डॉ अनिल कुमार ने कहा बर्दाश्त नहीं करेंगे, सूची जारी

Uncategorized

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। जनपद आजमगढ़ के कुल 13 शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त/निलंबित किए गए हैं, जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। इन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत हैं एवं इनके कृत्यों से लोकशांति, जनसुरक्षा व आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अतः इनके पास शस्त्र रहना जनहित में नहीं पाया गया। अब तक कुल 29 शस्त्र लाइसेन्स निलंबित/निरस्त किये जा चुके हैं । निरस्त/निलंबित शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण इस प्रकार है।
1.जयराम यादव पुत्र चन्द्रबली यादव निवासी बम्हौर(लक्षनपुरा), थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के रायफल (315 बोर)

2. मदन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी मोहब्बतपुर(रौजा) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के डीबीबीएल

3.अब्दुल समद पुत्र जमीर अहमद, निवासी इब्राहिमपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के डीबीबीएल

4.मनोज कुमार यादव पुत्र सन्त प्रसाद यादव निवासी गण्डी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रिवाल्वर
5.मनोज सिंह पुत्र चन्द्रिका सिंह निवासी पाही जमीन पाही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के डीबीबीएल

6.मुहम्मद आजम पुत्र मुस्ताक अहमद सा0 भावारायपुर पट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ के .32 बोर रिवाल्वर

7.इरफान अहमद पुत्र कायम अली निवासी पुरानुरम फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के डीबीबीएल

8.जिलेदार यादव पुत्र बासुदेव यादव निवासी बैसर संसारपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के एसबीबीएल

9.मनोज कुमार यादव पुत्र सन्त प्रसाद यादव निवासी गण्डी थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रिवाल्वर

10.राहुल सिंह पुत्र मनोज सिंह निवासी पाही जमीन पाही थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ के पिस्टल
11.राम सेवक चौहान पुत्र छांगुर चौहान निवासी आलमपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के एसबीबीएल
12.राम सुरेश पुत्र छविनाथ निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के एसबीबीएल

13. सत्यप्रकाश राय पुत्र स्व0 परमानन्द राय निवासी कोइलारी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के डीबीबीएल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *