
लायंस क्लब आजमगढ़ का पच्चीसवां अधिष्ठान संपन्न लायन ओम अग्रवाल बने अध्यक्ष, लायन सुनील जी सचिव, लायन रवि जायसवाल बने कोषाध्यक्ष ।
सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, तदोपरांत क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं वर्ष पर्यंत सदस्यों द्वारा सेवा कार्यों को करने हेतु आभार व्यक्त किया गया
प्रयागराज से पधारे मंडला अध्यक्ष लायन डॉ अर्पण धर दुबे ने अधिष्ठान की विधिवत घोषणा की उन्होंने कहा कि लायन क्लब आजमगढ़ अपने मंडल का अद्वितीय क्लब है इसकी सेवाओं से समाज के उस वर्ग तक मदद पहुंचती है जो आम नागरिकों को दिखाई नहीं देती है उन्होंने ने लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स का स्मरण करते हुए कहा कि वह एक निर्वाण प्राप्त व्यक्ति थे उन्होंने इस बात का भी आवाह्न किया कि हम सबको उनके व्यक्तिव का सदैव स्मरण करना चाहिए हमे इस बात का गर्व है कि हम विश्व के सबसे बड़े NGO के सदस्य हैं मै आशा करता हु की यह क्लब आने वाले वर्षों में यह क्लब नए कीर्तिमान स्थापित करेगा इस अवसर क्लब के सदस्यता ग्रहण करने वाले चार नए सदस्य लायन सुदर्शन दास अग्रवाल,लायन नितिन गौर, लायन विजय कुमार ,और लायन सोमनाथ गोयल को दीक्षा लायन उमेश चंद्र कक्कड़ उप मंडला अध्यक्ष द्वितीय द्वारा दिलाई गई।
उप मंडला अध्यक्ष प्रथम लायन उदय चंदानी ने क्लब के नए पदाधिकारियों को अधिष्ठापित किया जिसमें अध्यक्ष लायन ओम अग्रवाल सचिव लायन सुनील अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन रवि जायसवाल पीआरओ लायन संजय डालमिया को उनके कैबिनेट सहित पद और गोपनीयता की शपथ बहुत ही सुंदर एवं नए अंदाज में दिलाई ओम अग्रवाल ने अध्यक्ष पद संभालने के उपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष वह स्वास्थ्य शिविर पर्यावरण डायबिटीज एवं नेत्र चिकित्सा सहित स्वच्छता के कार्यक्रम को मूल रूप से करेंगे तथा शंकर नेत्रालय वाराणसी के सहयोग से निर्धन गरीब असहाय लोगों के आंखों की जांच दवा शिविर लगाकर प्रति महीने महीने करने का भी कार्य करेंगे।सदस्य राष्ट्रीय कार्यकरिणी एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन होम्योपैथी डॉ भक्तवत्सल एवं हमाई के सचिव डॉ सीजी मौर्य ने मंडला अध्यक्ष लायन डॉ अर्पण धर दुबे एवं लायन डॉ एसके शुक्ला जो कि होम्योपैथिक चिकित्सक हैं का सम्मान किया इस अवसर पर जोन चेयरपरसन लायन अशोक श्रीवास्तव ने एमजएफ की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ डॉ अर्पण धर दुबे ने कहा कि इस क्लब में कार्य करने की लगन अद्वितीय है इसका पारिवारिक वातावरण सेवा कार्य को करने की एक नई ऊर्जा का संचार करता है यह क्लब मंडल के नित नई ऊंचाईयों पर रहा है और रहेगा अंत में सचिव सुनील अग्रवाल ने उपस्थित मंचासिन अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। ओम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, गोकुल दास, शंकर साव, शशि भूषण ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन लायन डॉ भक्तवत्सल ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया… इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष shrey अग्रवाल व सचिव भारत विकास परिषद के अशोक अग्रवाल राजेश अग्रवाल आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल श्रीवास्तव. अमर अग्रवाल पुरुषोत्तम अग्रवाल अमृत अग्रवाल तथा क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे
