ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया विरोध, अन्य विभागों के कार्य थोपने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

Uncategorized

आजमगढ़। सोमवार को विकास खण्ड महाराजगंज सभागार में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति, आजमगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध और उच्चाधिकारियों द्वारा अन्य विभागों के कार्य जबरन दबाव बनाकर कराने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोष व्यक्त किया गया।

समिति ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 से 4 दिसंबर तक विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर कार्य करने का निर्णय लिया है। यह कदम सचिवों पर बढ़ते कार्यभार और दबाव के खिलाफ उठाया गया है।

सत्याग्रह/आंदोलन के अगले चरण में माननीय मुख्यमंत्री को पत्रक देने का निर्णय लिया गया है। यदि सुनवाई नहीं होती है, तो अंततः सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया है।

बैठक में समन्वय समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ,समन्वय समिति के महामंत्री डॉ सतीश सिंह रमेश सोनकर, बृजेश मौर्य ,बृजेश कुमार, जयचंद ,अमरनाथ यादव, वीरेंद्र सोनकर, मोहम्मद आलम, हरिओम सहाय पाठक ,नवनीत यादव ,प्रवीण राय, अभिषेक मिश्रा अमरनाथ सिंह धनंजय यादव देवेंद्र तिवारी गौरव सिंह सहित कोर कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *