
आजमगढ़ : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया- भेड़िया मार्ग पर अनियंत्रित कार टर्निंग पर मुड़ने के बजाय सड़क के नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। जिसके चलते चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि साथ मे बैठा युवक घायल हो गया है।
रोशन यादव 26 पुत्र जयप्रकाश यादव अपने दोस्त सर्वेश यादव निवासी खरसहन कला थाना दीदारगंज इनोवा कार कहीं गए थे। रात में लगभग 8:30 बजे वापस घर जा रहे थे। फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार से भेड़िया मार्ग पर मुड़े थे कि कार सड़क पर मुड़ने के बजाय सड़क से नीचे उतरकर बास की खूंटी से टकरा गई। कार चला रहे रोशन यादव की तरफ का सीसा उनकी गर्दन के ऊपर और कान के नीचे लगा। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी। अंबारी पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए फूलपुर ले गयी। जहां पर रोशन यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि सर्वेश यादव का का फूलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रोशन यादव अपने माता पिता के इकलौती संतान थे। उनकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। मृत युवक के पास माही 6 वर्ष ,लाडो 3 वर्ष और बिराज 7 माह के पास 2 बेटी और 1 बेटा हैं। माता आशा देवी ,पत्नी संगम का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद का कहना कि शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
