




आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर बघेला गांव में शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय नौसाद पुत्र मोहम्मद आजम की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। माना जा रहा कि गोली मारकर आत्महत्या कर ली होगी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घटना 7 बजे सुबह की है लेकिन घंटों बाद तक स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि परिजन ट्यूबवेल से घर आए तब दरवाजा बंद देखा। दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।