




आजमगढ़ में थाना-रौनापार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में 25,000/- रुपये का इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर 01 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में घायल हुआ जिसे गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 10,100/- रू नगद व 01 बाइक बिना नंबर की बरामद किया गया है। मऊ जिला निवासी घायल आरोपी के ऊपर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज थे जिसमें से साथ आजमगढ़ में दर्ज थे बाकी मऊ जिले में दर्ज थे। सूचना दी गयी कि एक शातिर बदमाश जो थाना रौनापार व जीयनपुर के कई मुकदमों में वांछित चल रहा है तथा शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर भी है, मोटरसाइकिल से आ रहा है। पुलिस बल ग्राम बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर पहुँचकर इंतजार करने लगे कि थोड़ी देर बाद मेघपुर महुला खड़ंजा मार्ग से बलपुर के तरफ आती हुई एक बाइक दिखाई दी जिसे टार्च की रोशनी व हाथों के इशारे से रोकने का संकेत दिया गया। पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान मारने की नियत से तमंचे से फायर दिया, जिसके जवाब में फायर किया गया, जिसमें बदमाश के बायें पैर में गोली लगी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम रवि उर्फ रविशंकर पुत्र रामकेवल, निवासी चिउटी डांड, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, उम्र 24 वर्ष बताया जो 25,000/- रू0 का इनामिया व हिस्ट्रीशीटर भी है।