पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित शातिर अपराधी को तिराहे से किया गिरफ्तार

Azamgarh
Spread the love

थानाध्यक्ष जीयनपुर विवेक कुमार पाण्डेय को थाने के अभिलेखों के अवलोकन तथा स्थानीय लोगों से ज्ञात हुआ कि गैंग लीडर अशरफ पुत्र एकलाख निवासी अंजान शहीद थाना जीयनपुर अपने सह अभियुक्त अहमर उर्फ मोहम्मद असफर पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी अंजान शहीद थाना जीयनपुर के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह कायम कर रहा है, जो जिला स्तर पर सक्रिय है। जिसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जीयनपुर ने थाना स्थानीय पर उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट के तहत अशरफ पुत्र एकलाख व अहमर उर्फ मोहम्मद असफर पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी गण अंजान शहीद थाना जीयनपुर के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह को सम्पादित करने को दे दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त अशरफ पुत्र एकलाख को चुनहवा तिराहा से समय करीब नौ बजकर बीस मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय न्यायालय भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *