8 साल में 7.5 लाख सरकारी नौकरी, 12 लाख निजी क्षेत्र की नौकरी, 26 लाख की हुई कैरियर काउंसलिंग, देश से लेकर विदेश तक नौकरी के लिए किया प्रयास, प्रदेश विकास दर में देश में दूसरे स्थान पर : अनिल राजभर

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के नेहरू हॉल सभागार में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्रदेश में सर्वांगीण विकास होने का दावा किया। वहीं विपक्षी सपा की तरफ से प्रदेश की खामियों और कानून व्यवस्था पर डॉक्यूमेंट्री बनाने पर अनिल राजभर कहा कि विपक्ष कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। झूठी बातें कहना विपक्ष का फैशन बन गया हुआ। वह फिल्म बनाएं डॉक्यूमेंट्री यह उनका काम है। हम लोग जनता के बीच जाते हैं। अनिल राजभर ने कहा कि आज प्रदेश विकास दर में देश में दूसरे स्थान पर है। बेरोजगारी की दर तीन प्रतिशत रह गई है। जो की अब तक कि सबसे कम है। पिछले 8 साल में हमने 7.30 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। 12 लाख से ज्यादा लोगों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित किया है। 26 लाख लोगों की कैरियर काउंसलिंग कराई है। इसके साथ ही देश ही नहीं विदेश में भी जहां भी रोजगार के अवसर रहे वहां पर लोगों को भेजने का कार्य किया है। इसके अलावा कंपनियों के पंजीयन में भी देश नंबर एक स्थान पर है। प्रतिदिन 10 कंपनियों का प्रदेश में पंजीयन हो रहा है। आजादी से 2017 तक जितनी कंपनियों का पंजीयन हुआ था पिछले 8 साल में उससे ज्यादा कंपनियों का पंजीयन प्रदेश में हुआ है। इससे यहां के लोगों को रोजगार का अवसर मिल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षियों के सवाल पर भी अनिल राजभर ने निशाना साधा। कहा कि पहले ही हम लोग कहते रहे हैं कि जैसे-जैसे हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ आगे बढ़ेगी प्रतिपक्ष के लोगों की तरफ से पाकिस्तान की भाषा बोली जाएगी। आतंकवाद और आतंकवादियों के पक्ष में बातें रखी जाएंगी। देश की सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया जाएगा। अनिल राजभर ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने समाज और देश के लिए जो सेवा की है। उसको अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश भर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आजमगढ़ में भी पंचायत प्रतिनिधियों और समाज सेवियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *