
थाना अतरौलिया SI रामनिहाल वर्मा चेकिंग के दौरान एक डीसीएम वाहन को केशवपुर पुल के पास रुकने का इशारा किये तो डीसीएम चालक और दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से उतरे। डीसीएम वाहन सं0 UP42 BTxxxx को चेक किया गया तो उसमें 18 भैंस/ पड़िया मौजूद थे। जिनका पैर व मुंह रस्सी से क्रूरतापूर्वक बंधा था। डीसीएम व भैंस/पड़वा को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा धारा 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 बनाम राकेश यादव S/O स्व0 महादेव R/O शाहजहाँपुर Ps रानो पाली जनपद अयोध्या उम्र 45 वर्ष, ताजुद्दीन S/O नबी R/O नगरोपार Ps मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मउ उम्र 50 वर्ष, टिन्कू अहमद S/O कमर R/O नगरोपार Ps मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मउ उम्र 40 वर्ष को पंजीकृत किया गया।