कुएं में गिरी गाय को ग्रामीणों और मोबाइल वेटरनरी यूनिट टीम की मदद से सुरक्षित निकाल गया, बाहर बना चर्चा का विषय

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत कप्सा मडया गांव में शनिवार को गांव के पीछे बगीचे में स्थित कुआं है जहां एक छूट्टा गाय कहीं से घूमते हुए जाकर गिर गई और बदहोश पड़ी थी। रविवार को वहां पहुंचे किसी व्यक्ति की निगाह कुएं में पड़ी तो देखा कि एक लावारिस गाय गिरी पड़ी है। उसने इसकी सूचना तत्काल ग्राम प्रधान अर्जुन यादव को दी। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अर्जुन यादव ने डायल 1962 पर एमवीयू (मोबाइल वेटरनरी यूनिट) को अवगत कराया। इस सूचना पर वीओ डॉक्टर पंकज चौहान तथा एमटीएस अजीत यादव और वाहन चालक अशोक यादव तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरी हुई गाय को बहुत जद्दोजहद मेहनत से रस्से के सहारे निकाला गया। गाय काफी चोटील हो चुकी थी। उसकी रीड की हड्डी में भी चोट आ गई थी। जिसका वीओ डॉक्टर पंकज चौहान के द्वारा बड़ी तन्मयता के साथ इलाज किया गया। गाय को काफी आराम महसूस होने लगा। गाय को रखरखाव और देखभाल के लिए गांव के ही निवासी बृजेश यादव को सौंप दिया गया। इस बाबत वीओ डॉक्टर पंकज चौहान से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि गाय अब एकदम ठीक है। मैं सारा ट्रीटमेंट कर दिया हूं और आगे भी उसको अपनी टीम के साथ देखभाल करता रहूंगा। जब तक वह पूर्णतया स्वस्थ नहीं हो जाती। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *