बीकापुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर खेत में जबरन गड्ढा खोदने का आरोप लगा एसडीएम मार्टिनगंज को सौंपा ज्ञापन

Blog
Spread the love

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के सिसवारा मुक्तिपुर बीकापुर राजागंज बाजार होते हुए बरदह तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आरईएस योजना के अंतर्गत 15 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य विगत एक माह से जेसीबी द्वारा किया जा रहा है। सड़क के दोनो साइड से तीन मीटर खेत की जमीन लेते हुए जेसीबी द्वारा बोई हुई गेहूं की फसल को क्षति पहुचाते हुए दस फीट गहरा गड्ढा खोद कर मिट्टी निकाल रहे हैं। बीकापुर के ग्रामीणों ने कुंवर बहादुर राय के नेतृत्व में मार्टिनगंज एसडीएम को शिकायती प्रार्थना देते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती खेत की जमीन लेते हुए खेत में गहरा गड्ढा बनाते हुए मिट्टी निकाल कर सड़क पर फेंका जा रहा है। क्षेत्रीय किसानो कि मांग है की खेत से तीन मीटर जमीन एवम मिट्टी निकालने का कोई भी किसी प्रकार का कोई मुआवजा नही मिल रहा है। जब तक किसानो को जमीन का मुवावजा नही मिलेगा तब तक मिट्टी नही निकाली जाये। अधिशासी अभियंता गलत रिपोर्ट लगा दिए कि किसानो की मर्जी से मिट्टी जमीन ली जा रही है। जबकि ग्रामीणों की मांग है कि जितनी जमीन सड़क सरकारी अभिलेख में उतनी ही जमीन पर सड़क का निर्माण कार्य हो।

बीकापुर के ग्रामीणों ने एसडीएम मार्टिनगंज को सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क आरईएस योजना के अंतर्गत कार्य में मनमानी का आरोप

पीड़ित किसानों के खेत में गड्ढा खोदकर निकाली जा रही जबरन मिट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *