
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ सहित कई अन्य जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एवं अन्य गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज है। अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल व छिनैती की सोने की चेन बरामद हुई। आधी रात को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मोहती घाट मेन रोड तिराहा के पास चेकिंग एवं रात्रि गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी से मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में अभियुक्त पिन्टू उर्फ अशोक, निवासी भिटारी थाना लोहता जनपद वाराणसी के दाहिने पैर* में गोली लगने से वह घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ सहित कई अन्य जनपदों में लूट, छिनैती, चोरी, गैंगेस्टर एवं अन्य गंभीर अपराधों में मुकदमा दर्ज है। चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 08 नवम्बर 2025 को कोलबाजबहादुर क्षेत्र में हुई चैन-छिनैती में शामिल अपराधियों में से एक अवैध असलहे के साथ मोहती घाट के पास अंधेरे में छिपा हुआ है और शहर में बड़ी घटना करने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रणनीतिक घेराबंदी की गई। कुछ देर बाद मोहती घाट की तरफ से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर सवार व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही वापस मुड़कर भागने की कोशिश की तथा वाहन फिसलकर गिर गया। अभियुक्त द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से लगातार दो फायर किया गया।आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई नियंत्रित फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।अभियुक्त को घायल अवस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल आज़मगढ़ भेजा गया। मु0अ0सं0 583/2025, धारा 304(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ साथ ही कई जनपदों में 10 से अधिक गंभीर मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। आपराधिक इतिहास में
1. मु0अ0सं0 456/2016 धारा 379/411 भादवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज
2. मु0अ0सं0 2131/2015 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
3. मु0अ0सं0 1609/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
4. मु0अ0सं0 106/2016 धारा 394/411 भादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी
5. मु0अ0स0 455/2024 धारा 304/304(2)/317(2) बीएनएस थाना भेलुपुर जनपद वाराणसी
6. मु0अ0स0 370 2017 धारा 147 149 332 427 436 भादवि 7 सीएलए, 34 लो.स.क्ष.नि. अधि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
7. मु0अ0सं0 1891/2015 धारा 380/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
8. मु0अ0सं0 670/2009 धारा 379 भादवि थाना सिगरा जनपद वाराणसी
9. मु0अ0सं0 3167/2009 धारा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
10. मु0अ0सं0 3381/2009 धारा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
11.मु0अ0सं0 583/2025, धारा 304(2)/317(2) BNS थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
12. मु0अ0सं0 610/25 धारा 109(1), 318(4), 336(3), 340(2), 304(2), 317(2) BNS व 3/25 शस्त्र अधिनियम, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ है।
13. अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दिनांक 08.11.2025 को वृद्ध महिला की चैन छीनने की वारदात उसने अपने साथी विशाल उर्फ बाबू बीडी के साथ की थी।
