
आजमगढ़: थाना देवगांव क्षेत्र में गुमशुदा युवक इर्दू पुत्र इरफान निवासी दौना की हत्या के प्रकरण का थाना देवगांव पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक अनावरण किया गया है। वादिनी रफ्फू पुत्र इरफान, द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसका भाई इर्दू 17 नवम्बर 2025 से लापता है। 19 नवम्बर को जानकारी मिली कि इर्दू की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम उमाशंकर पुत्र शिवानन्द और विपिन पुत्र उमाशंकर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
प्र0नि0 विमल प्रकाश राय द्वारा गुमशुदगी में विवेचना के दौरान अभियुक्त उमाशंकर से पूछताछ की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि रात्रि लगभग 01:30 बजे वो और उसके पुत्र विपिन ने मिलकर इर्दू को पकड़ लिया तथा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक का शव मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव के पास स्थित पोखरे में फेंक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर गोताखोर की मदद से पोखरे से शव बरामद किया गया जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा इर्दू के रूप में की गई। अभियुक्त उमाशंकर को 19.10 बजे हिरासत में लिया गया। 20 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त विपिन कुमार को पकड़ी खुर्द जाने वाले हाइवे कट से सुबह 06:15 बजे गिरफ्तार किया गया।
